✍️रौशन बघेल
कवर्धा! दरअसल मामला है गृह मंत्री विजय शर्मा के गृह निवास स्थान कवर्धा का जहां जिला ठेकेदार संघ के द्वारा विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पीजी कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है ,जिसमें विजय शर्मा बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे डिप्टी सीएम साहब के कहे अनुसार रामबिलास चंद्रवंशी के नेतृत्व में ठेकेदार संघ के द्वारा एक सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया जोकि यथा स्थिति को देखे तो यह कार्यक्रम पूरी तरह से असफल रहा ,
चुकी बता दें कि संघ ने अपने सहपाठियों को बाकायदा पास जारी किया था, यह बात जानने के बावजूद भी पास धारियां को एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर के निर्देशानुसार भीतर घुसने की अनुमति नहीं दिया गया जिसके कारण ठेकेदार संघ के सहपाठियों को बेइज्जती का सामान करना पड़ा।
पास दिखाने वाले ठेकेदारों के ऊपर कवर्धा एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर ने लाठी तक उठा दिए डिप्टी सीएम विजय शर्मा के मौजूदगी में यह घटना एक अप्रिय है, एसडीओपी साहब ने कार्यक्रम स्थल से लोगों को भाग जाने तक की नसीहत दे डाली डिप्टी विजय शर्मा के मौजूदगी में उनके ही गृह निवास स्थान का हाल ऐसा है तो सोचो राज्य की स्थिति क्या होगी ? जिस जनता ने विजय शर्मा को एक छोटे से स्थान से उठाकर राज्य के उप मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचा दिए,आज उनके ही ऊपर एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर डंडा उठाने में आतुर हो गए अब देखना यह है कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने जनता जर्नादन के ऊपर डंडा उठाने वाले एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर के खिलाफ कोई कड़ी कार्यवाही करते हैं या विभागीय अधिकारी समझ उन्हें फिर से जनता के ऊपर डंडा बरसाने के लिए छोड़ दिया जाता है।
एसडीओपी कृष्णा चंद्राकर के ऐसे कई कृत्य हैं जो अशोभनीय है इनके निंदनीय कृत्य को जानने की लिए जुड़े रहे न्यूज 24 इंडियन के साथ।


